रांची : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र के और गहराने से झारखंड के कई इलाकों में शुक्रवार को दोपहर बाद से भारी बारिश हुई. निम्न दबाव वाला क्षेत्र शनिवार की सुबह ओड़िशा व आंध्रप्रदेश की तरफ बढ़ जायेगा, इसके संकेत मिले हैं.
ऐसे में इसकी नमी का असर पूरे राज्य पर पड़ेगा. खासकर कोल्हान और सिमडेगा इलाके में ज्यादा असर रहेगा. शनिवार को रांची सहित कई इलाकों में वज्रपात व तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 28 से 30 सितंबर तक लोगों को लगातार बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, दोपहर बाद वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इस बीच बंगाल की खाड़ी में एक व दो अक्तूबर को भी एक बार फिर से निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना नजर आ रही है, जिससे रांची सहित कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बारिश से एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. रांची के तापमान में पिछले 24 घंटे में 2.3 डिग्री सेसि की गिरावट आ गयी.