रांची : राजधानी रांची के कई इलाकों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. पूरे आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. सुबह करीब पांच बजे राजधानी में झमाझम बारिश हुई. इससे कई जगहें सड़कों पर पानी जमा हो गया. सुबह-सुबह बारिश होने से स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे परेशान दिखे. दोपहर बाद भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. इसे लेकर जिले में येलो अलर्ट जारी है.
बता दें कि मौसम विभाग ने आज गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला-खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं.