रांची : राजधानी रांची के कई इलाकों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना है. इस दौरान हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. शहर में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. कई जगहों पर छिटपुट बारिश भी हो रही है. रांची के साथ बोकारो और हजारीबाग जिले के कुछ इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है.
मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे सतर्क और सावधान रहें. इसके साथ ही सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.