राजस्थान : गाड़ी में तोड़फोड़, पीटा और फिर अपने साथ ले गया; अपहरण से मचा हड़कंप

Rajasthan-Car-Kidnapped

 सीकर : राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज अपहरण की वारदात सामने आई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जीण माता चौराहे के पास करीब शाम 7:30 बजे चार बदमाशों ने सब्जी व्यापारी सुभाष सैनी के 30 वर्षीय बेटे अक्षय सैनी का अपहरण कर लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

अक्षय सैनी अपने दो दोस्तों के साथ कार में सवार था। दोस्त सुनील सैनी ने बताया कि वे बाईपास स्थित पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर शहर की ओर जा रहे थे, तभी विजयपुरा चौराहे के पास एक बलेनो कार में सवार चार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। बदमाशों ने पहले धमकाते हुए उन्हें गाड़ी से बाहर निकलने को कहा, जब अक्षय और उसके दोस्त नहीं उतरे, तो बदमाशों ने लाठियों से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

घबराए अक्षय और उसके दोस्त तुरंत गाड़ी लेकर श्रीमाधोपुर शहर की ओर भागे, लेकिन जीण माता मंदिर चौराहे पर ट्रैफिक जाम के कारण उनकी गाड़ी फंस गई। इस मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने फिर से हमला किया। उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ की, अक्षय के साथ मारपीट की और जबरन उसे अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही श्रीमाधोपुर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों ओर नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया है।

अक्षय के अपहरण की खबर फैलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग जीण माता चौराहे पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों और स्थानीय व्यापारियों ने जल्द से जल्द अक्षय की सुरक्षित वापसी की मांग की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए यूडीएच मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह खर्रा ने फोन पर पुलिस से पूरी जानकारी ली और जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, मौके पर कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और परिजनों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी ताकत से आरोपियों की तलाश कर रहा है।