राजस्थान : जगुआर फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए पाली के फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिपाल सिंह

Rajasthan-jaguwar-Pilot

पाली : चूरू में दोपहर हुए जगुआर फाइटर जेट क्रैश हादसे में पाली जिले की सुमेरपुर तहसील में स्थित खिवांदी गांव के फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिपाल सिंह देवड़ा शहीद हो गए। 23 वर्षीय ऋषिपाल सिंह फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर वायुसेना में तैनात थे। शहीद देवड़ा की पार्थिव देह जोधपुर से सड़क मार्ग द्वारा उनके पैतृक गांव खिवांदी लाई जाएगी, जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ऋषिपाल ने 12वीं कक्षा पास करने के बाद एनडीए, पुणे में साढ़े तीन साल का कोर्स किया था। इसके बाद वे वायुसेना में शामिल हुए और लड़ाकू विमान उड़ाने की ट्रेनिंग प्राप्त कर फाइटर पायलट बने लेकिन आज दोपहर चूरू में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार पायलट और को-पायलट दोनों शहीद हो गए, जिनमें फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिपाल सिंह भी शामिल थे।

गौरतलब है कि आज दोपहर करीब डेढ़ बजे राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना का एक जगुआर प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई थी। भारतीय वायुसेना ने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।