राजस्थान : सीकर में पुलिस पर भीड़ का हमला, डीएसपी के रीडर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

rajasthan-Sikar

सीकर : राजस्थान के सीकर जिले में एक बार फिर पुलिस के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। यहां खंडेला कस्बे में गुरुवार रात एक सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने हिंसक रूप ले लिया। मृतक का शव लेने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सादे कपड़े में पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात कांवट मार्ग पर अहीरों की ढाणी के पास एक बाइक खड़े डंपर से टकरा गई थी। इस दर्दनाक हादसे में मोहम्मद अली और याकिब अली नामक दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में से एक का शव परिजन घर ले गए थे।

पुलिस जब कानूनी प्रक्रिया व पोस्टमार्टम के लिए शव लाने पहुंची, तो वहां मौजूद भीड़ उग्र हो गई और पुलिस टीम के साथ झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया और भीड़ ने पुलिस वाहन को घेर लिया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाहन को भीड़ ने रोक लिया और उसमें सवार एक सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मी को उतारकर मारपीट व गाली-गलौच की। बताया जा रहा है कि यह पुलिसकर्मी खंडेला डीएसपी का रीडर है, जिसे भीड़ ने दौड़ाकर पीटा। वीडियो में देखा जा सकता है कि रीडर अपनी जान बचाने के लिए किस कदर भागता है।

इस घटना के बाद एक बार फिर सीकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में अजीतगढ़ क्षेत्र में भी पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटने की घटना सामने आई थी। अब खंडेला की यह घटना पुलिस की साख को फिर से गहरा आघात दे रही है।