मुंबई : मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा को लेकर एक बुरी खबर है। राजवीर हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। राजवीर जवंदा बाइक चला रहे थे और बद्दी से शिमला जा रहे थे, तभी उनका बाइक से नियंत्रण खो गया और उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में राजवीर के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सिंगर को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। राजवीर की हालत के बारे में बता चलने के बाद कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला समेत कई पंजाबी सिंगर और सेलिब्रिटी उनकी हालत का जायजा लेने अस्पताल पहुंच चुके हैं।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राजवीर जवंदा की हालत गंभीर है। एक्सीडेंट के बाद राजवीर को पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था। बाद में उन्हें फोर्टिस अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां उन्हें तुरंत आईसीयू में भेज दिया गया और फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनका इलाज जारी है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी राजवीर जवंदा के एक्सीडेंट को लेकर एक ट्वीट किया और पंजाबी में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस ट्वीट का हिंदी अनुवाद है, “पंजाब के युवा पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर सुनकर, गुरु साहिब राजवीर को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और वह अपनी पंजाबी गायकी के माध्यम से पंजाब का गौरव बढ़ाते रहें।”