झारखंड : रामगढ़ के पतरातू कोयला एंट्री गेट पर फायरिंग, रंगदारी की मांग

Ramgarh-Firing-Koyla

रामगढ़ : जिले के पतरातू में फायरिंग की घटना हुई है. बदमाशों ने रंगदारी की भी मांग की है. घटना पतरातू थाना क्षेत्र के रेलवे गेट के पास कोयला एंट्री के चेक पोस्ट पर फायरिंग की यह घटना हुई है. घटना देर रात की है. 

जिस जगह अपराधियों ने फायरिंग की है, वहां 5 कारतूस मिले हैं. पतरातू गुड्स शेड दामोदर मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गजानन प्रसाद शेर से रंगदारी मांगने वाले ने इस अंजाम दिया है. फायरिंग करने के बाद अपराधियों ने राहुल गैंग का पर्चा छोड़ा है. इस घटना के बाद कोयले की ठुलाई क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पतरातू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.