रामगढ़ : जिले के गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू पंचायत निवासी 58 वर्षीय मानकी महतो की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मानकी महतो कल गुरुवार शाम करीब 5 बजे से लापता थे. परिजनों ने रातभर उनकी खोजबीन की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से उनका कोई सुराग नहीं मिल सका.
आज शुक्रवार की अहले सुबह जब ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे, तो गोमती नदी में उनका शव देखा. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर गोला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया.
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मानकी महतो अपने परिवार के साथ गोला पॉलिटेक्निक मोड़ के पास मकान में रहते थे. उनके अचानक इस तरह लापता होने और फिर शव के नदी से मिलने की घटना से हर कोई स्तब्ध है. शव की पहचान होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.