रामगढ़ : झारखंड में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार शाम रामगढ़ में जीएस ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर लाखों रुपये की लूट की वारदात हुई। विरोध करने पर दुकान के मैनेजर आशीष कुमार को अपराधियों ने पिस्टल की बट से घायल कर दिया।
फरार होने की जल्दबाजी में अपराधियों का एक पिस्टल मौके पर ही गिर गया। बताया जा रहा है कि तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
मीडिया से बात करते हुए मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि मैं दुकान बंद करने ही वाला था कि तभी तीन लोग हथियार लहराते हुए पहुंचे और रुपये व जेवरात की मांग करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मुझे पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया और लगभग पांच लाख रुपये नकद व सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद शहर के अन्य ज्वेलरी दुकानदारों में दहशत फैल गई है। व्यापारी अपनी दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।