रामपुर : बुधवार को शहर में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। बारिश की वजह से कई जगह जलभराव भी हो गया है।
शहर में पिछले कई दिन से भीषण गर्मी पड़ रही थी। मंगलवार को स्कूलों में 10 बच्चे बेहोश होकर गिर गए थे। गर्मी की वजह से विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो रही थी। लाइनों में बार-बार फॉल्ट हो रहा था। नवाब गेट बिजली घर में तो आग भी लग गई थी, लेकिन बुधवार की सुबह झमाझम बारिश होने से लोगों गर्मी से राहत मिली।
फसलों में भी बारिश से फायदा हुआ है, इससे किसान खुश हैं। शहर में कई जगह जलभराव भी हो गया। जौहर रोड पर कलेक्ट्रेट के सामने करीब एक फीट तक पानी का भराव हो गया। हालांकि बाद में पानी निकल गया। इसी तरह पुराने रोडवेज परिसर में भी पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।