झारखंड : रांची के टाटीसिलवे नमक गोदाम के पास से दो युवकों का शव बरामद

Ranchi-Bike

रांची : रांची पुरुलिया रोड के टाटीसिलवे नमक गोदाम के समीप सड़क किनारे बने गड्ढे से पुलिस ने दो युवकों का शव बरामद किया है. जहां उनकी बाइक भी गिरी हुई मिली है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची टाटीसिलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक मृत युवकों के मौत की वजह पता नहीं चल सकी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने गड्ढे में शव देखकर टाटीसिलवे पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और बाइक को गड्ढे से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता करने में जुटी है.

इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि रांची पुरुलिया रोड के चौड़ीकरण की वजह से आए दिन सड़क दुघर्टनाएं होती रहती है. निर्माण कर रही कंपनी यहां वहां गड्ढे खोदकर छोड़ देती हैं. न तो दुर्घटना संभावित जगहों पर साइन बोर्ड लगाया जाता है और न ही किसी प्रकार का सुरक्षा लगाया जाता है.

ऐसे में हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है. इसके अलावा सड़कों पर नियमित पानी नहीं छिड़कने की वजह से भी वाहनों के आवागमन से काफी धूल उड़ता है. जिससे दो पहिया वाहन चालक एवं पैदल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.