रांची : राजधानी रांची के नामकुम में बालू लदे टर्बो ने थाना प्रभारी की गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल हो गये. घटना के समय नामकुम थाना प्रभारी क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे. जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद पुलिस की गाड़ी (बोलेरो) और टर्बो दोनों पलट गयी. वहीं, दुर्घटना में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार और उनके बॉडीगार्ड अमित कुमार चोटिल हो गये.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बोलेरो से निकाला और सिदरौल स्थित कलावती अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार करवाने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए आर्किड अस्पताल ले जाया गया. थाना प्रभारी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं.