रांची : लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए वे गुरुवार को रांची आएंगे.
माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू, तेलंगाना के सीएम रेवंता रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होनेवाले सभी अतिथियों को राजकीय अतिथि घोषित किया गया है. मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. 28 नवंबर को अतिथि रांची आएंगे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वापस लौट जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस, राजद और माले के वरीय नेता पहुंचेंगे.
हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. उन्हें 28 नवंबर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया.