रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा खटाल मोहल्ला शनिवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। रात लगभग 9:30 बजे 40–50 युवकों का एक उग्र समूह गाली-गलौज करते हुए मोहल्ले में घुसा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
हमलावरों ने मोहल्ले में खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की, जिससे दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना के दौरान स्थानीय निवासी भयभीत होकर अपने घरों में दुबक गए। सूचना मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के नवनियुक्त सिटी एसपी पारस राणा, हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा, जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और धुर्वा इंस्पेक्टर बिमल किंडो सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हालांकि, तब तक आरोपित फरार हो चुके थे।