झारखंड : रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में लगी जेल अदालत, तीन बंदी किए गए रिहा

ranchi-jail-karagaar

रांची : राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रविवार को जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बंदियों के सात मामलों को निबटारे के लिए रखा गया था. जेल अदालत में तीन बंदियों को जेल से रिहा कर दिया गया. होटवार जेल के बंदियों को कानूनी रूप से जागरूक भी किया गया और लीगल एड क्लिनिक की भी जानकारी दी गयी.

झालसा के निर्देश पर रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) की ओर से रविवार को होटवार के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें वादों के निबटारे के लिए बंदियों के सात आवेदन रखे गए. जेल अदालत के मौके पर तीन बंदियों को कारा मुक्त किया गया.

रांची के विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों के निष्पादन के लिए होटवार के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सात बंदियों का आवेदन जेल अदालत के लिए समर्पित किया गया था. तीन बंदियों को जेल अदालत का लाभ दिया गया और कारामुक्त किया गया. इनमें अजीत कुमार महतो, शंकर तिर्की एवं विशाल पुरकायत के नाम शामिल हैं. जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर में बंदियों को लीगल एड क्लिनिक के बारे में भी जानकारी दी गयी.

जेल अदालत के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में न्याकि दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) मनोज कुमार इंदवार, सार्थक शर्मा, प्रशांत गुप्ता, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी विजय यादव, बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के कारापाल, काराकर्मी, अधिवक्तागण, न्यायालयकर्मी एवं बंदीगण उपस्थित थे.