झारखंड : पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की बिगड़ी तबीयत, रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती

Ranchi-Kadiya-munda

झारखंड : पूर्व सांसद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा की कल मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें रांची के मेडिका मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उन्हें पिछले कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. साथ ही कुछ अन्य जरूरी टेस्ट किये गये हैं. डॉ विजय मिश्रा की देखरेख में मेडिकल टीम पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की हालत पर नजर रख रही है.

मेडिका अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की स्थिति फिलहाल स्थिर है. जिसके बाद उन्हें कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पहले पूर्व सांसद को तबीयत बिगड़ने पर खूंटी से रांची लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और करीब 30 मिनट में खूंटी से मेडिका तक एंबुलेंस से लाया गया. पूर्व सांसद को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए खूंटी और रांची पुलिस ने मिलकर ग्रीन कॉरिडोर बनाया था, उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष निर्देश दिये गये थे.