झारखंड : रांची में दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Ranchi-Pandal

रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर विवाद छिड़ गया है. रांची के रातू रोड में ओटीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाये गए पूजा पंडाल को देख लोग भड़क उठे हैं. पंडाल को लेकर सोशल मीडिया पर भी बवाल मच गया है. समिति द्वारा यहां वेटिकन सिटी की थीम पर भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. 

वेटिकन सिटी थीम वाले इस दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने नाराजगी जतायी है. संगठन ने आरोप लगाया है कि ऐसा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. वहीं आयोजकों ने कहा कि वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा संप्रभु देश और रोमन कैथलिक चर्च का केंद्र है.

मालूम हो ओटीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस साल करीब 78 लाख रुपये की लागत से वेटिकन सिटी की थीम पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है. यहां पंडाल के बाहर ईसाई धर्म से संबंधित कई सारी मूर्तियां लगायी गयी है. इसके अलावा पंडाल के अंदर भी ईसाई धर्म से संबंधित पोस्टर्स लगाये गये हैं. दुर्गा पूजा पंडाल में ईसाई धर्म की झलकियां देख लोग भड़क उठे हैं. सोशल मीडिया पर इस पूजा पंडाल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने वेटिकन सिटी थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाने पर अपनी आपत्ति हुए कहा कि ऐसा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्मांतरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है. अगर इस दुर्गा पूजा पंडाल की आयोजन समिति धर्मनिरपेक्षता में इतनी ही रुचि रखती है, तो मैं उनसे रांची में गिरजाघरों या मदरसों द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में किसी हिंदू देवी-देवता की तस्वीर लगाने को कहूंगा. 

उन्होंने दावा किया कि पूजा पंडाल के प्रवेश द्वार पर ईसाई धर्म के धार्मिक प्रतीक रखे गए हैं और उसके अंदर मदर मैरी और अन्य ईसाई पात्रों की तस्वीरें प्रदर्शित की गयी है. उन्होंने कहा कि विहिप की झारखंड इकाई जल्द ही इस बारे में कोई कड़ा फैसला लेगी. हम आयोजकों से धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने और पंडाल से ईसाई प्रतीकों और तस्वीरों को हटाने की अपील करते हैं.

इधर दुर्गा पूजा पंडाल बनाने वाले आरआर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विक्की यादव ने विहिप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हम पिछले 50 सालों से दुर्गा पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं. हर साल हम किसी खास थीम पर आधारित पंडाल बनाते हैं. इस साल हमने 2022 में कोलकाता में श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब द्वारा वेटिकन सिटी की थीम पर बनाए गए दुर्गा पूजा पंडाल को दोहराने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि देवी दुर्गा की पृष्ठभूमि के रूप में रोमन स्थापत्य स्थल, सेंट पीटर्स बेसिलिका और वेटिकन संग्रहालय को बनाने के लिए कोलकाता से कारीगरों को बुलाया गया था. उन्होंने दावा किया कि इस पंडाल ने कोलकाता में भारी भीड़ को आकर्षित किया था. हमें रांची के निवासियों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. डाल की थीम से किसी को कोई ठेस नहीं पहुंची है.

वहीं रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष यादव ने कहा, हम एक धर्मनिरपेक्ष देश में रहते हैं और सभी समुदायों के लोग दुर्गा पूजा का आनंद लेते हैं. हम वैदिक परंपरा के अनुसार पूजा करते हैं और हमने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कोई काम नहीं किया है.