झारखंड : बिरसा मुंडा जेल बना अय्याशी का अड्डा, GST घोटाले के आरोपी का वीडियो वायरल

Ranchii-Dance-Video

रांची : राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा एक बार फिर विवादों में है। शराब और जीएसटी घोटाले के आरोपी विधु गुप्ता और सिद्धार्थ सिंघानिया का जेल के अंदर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के सामने आने के बाद जेल प्रशासन की लापरवाही और अंदरूनी मिलीभगत पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

वायरल वीडियो में दोनों आरोपी जेल परिसर के अंदर म्यूजिक बजाकर डांस करते और मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि जेल के भीतर विलासिता के साधनों तक कैदियों की पहुंच किस हद तक आसान है।

वीडियो सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल आईजी ने तत्काल प्रभाव से कारापाल को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों और दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि जुलाई माह में एसीबी (ACB) ने विधु गुप्ता और सिद्धार्थ सिंघानिया को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, पर्याप्त सबूतों के अभाव में अब तक अदालत में आरोपपत्र दाखिल नहीं किया जा सका है। फिलहाल दोनों आरोपी जमानत पर बाहर हैं।

जानकारी के अनुसार, विधु गुप्ता पर आरोप है कि उसने झारखंड और छत्तीसगढ़ में नकली होलोग्राम की आपूर्ति कर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी को अंजाम दिया। इस नेटवर्क को वह सिद्धार्थ सिंघानिया के साथ मिलकर संचालित करता था। बताया जाता है कि इस सिंडिकेट से जुड़े कई अधिकारियों को भारी-भरकम रिश्वत दी जाती थी।

वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि जेल के भीतर मोबाइल फोन, म्यूजिक सिस्टम और अन्य विलासितापूर्ण साधन आखिर पहुंचते कैसे हैं। इससे पहले भी हजारीबाग जेल में बंद एक कैदी के पास मोबाइल मिलने का मामला सामने आ चुका है, लेकिन अब राजधानी की बिरसा मुंडा जेल में ऐसी घटना ने पूरे कारा तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।