पटना : पटना के एक गांव में स्थित घर पर होम ट्यूशन पढ़ने गए शिक्षक के द्वारा एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वही बच्ची खून से सनी बच्ची को देखकर परिजनों व गांव की महिला ने पकड़ जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया है।
वही आरोपी शिक्षक पक्ष के लोगों ने केस नही करने की धमकी देते हुए मनेर थाना के गेट पर ही पीड़िता के परिवार वालों के साथ हाथापाई और मारपीट करने लगे। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर आगे कार्रवाई में जुटी है। घटना मनेर थाना क्षेत्र की है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि एक शिक्षक घर पर बच्ची (5) को पढ़ने गया था। इस बीच युवक ने शिक्षक और शिष्या के रिश्ते को कलंकित करते हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में बच्ची पूरी तरह से खून से लथपथ होकर रोने और चीखने चिल्लाने लगी।
बच्ची की आवाज को सुनकर उसकी मां और घर की महिलाएं वहां पहुंची तो वह दृश्य देखकर दंग रह गई। फिर महिलाएं भी चीखने चिल्लाने लगीं, जिसके बाद आसपास के लोग वहां जुट गए। घर की और गांव की महिलाओं ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। फिर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच के दौरान बच्ची के कपड़े को पूरी तरह से खून से सना हुआ पाया। इसके अलावा शिक्षक के प्राइवेट पार्ट में भी खून के अंश पाए गये।
इस मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। आरोपी के परिजनों ने दबंगई दिखाते हुए मनेर थाना के मुख्य गेट पर ही पीड़ित पक्ष को घेर लिया और उन सब के साथ वेलोग मारपीट करने लगे। आरोपी के समर्थक पीड़ित पक्ष पर केस नहीं करने की धमकी देने लगे।
मारपीट को देखकर मौजूद पुलिसकर्मियों ने 5 लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा मनेर थाने में लिखित शिकायत की गई है। इस मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़ित बच्ची का मेडिकल जांच भी कराया जाएगा।