भिवानी : बहल क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से छेड़छाड़ और अपहरण को लेकर बहल पुलिस थाना में दर्ज मामले में पुलिस ने मामले में नामजद किसान नेता रवि आजाद को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले में तीन युवक पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने 12 दिसंबर को किशोरी के पिता की शिकायत पर छेड़छाड़, अपहरण, एससी एसटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
डीएसपी सिवानी आर्यन चौधरी ने बताया कि रवि आजाद मामले में नामजद आरोपी है और उसे बुधवार को एसआईटी द्वारा गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आर्यन चौधरी ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने 19 दिसंबर को गिरफ्तार किया था जो अभी न्यायिक हिरासत में है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की सभी पहुलओं से जांच कर रही है और पूरी जांच प्रक्रिया बेहद संवेदनशीलता व गंभीरता से कर रही है।
गौरतलब है कि मामले में जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक युवक विकास गोकलपुरा गांव का है जबकि नमित व मोहित सिधनवा गांव के है। बताया जाता है कि उक्त युवक प्राथमिकी में नामजद नहीं थे पर पुलिस जांच में यह सामने आया कि वारदात के समय ये तीनों युवक रवि आजाद की इनोवा गाड़ी में मौजूद थे।
