IND vs AUS : भारत की शर्मनाक शुरुआत, यशस्वी जायसवाल के बाद शुभमन गिल भी आउट

ravichandran-ashwin-ravbindra-jadeja-India

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. आज (सोमवार) को मैच का तीसरा दिन है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में अपने दूसरे दिन के स्कोर 405/7 आगे खेलने उतरी और 445 रन पर ऑलआउट हो गई.

उसके लिए दूसरे दिन विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 152 और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाए. एलेक्स कैरी ने 70 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज को 2 सफलता मिली. आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. अब भारतीय टीम अपनी पहली पारी में खेलेगी.

उस्मान ख्वाजा 21, कप्तान पैट कमिंस 20, मिचेल स्टार्क 18, मार्नस लाबुशेन 12, नाथन मैकस्वीनी 9, मिचेल मार्श 5 और नाथन लियोन 2 रन बनाकर आउट हुए. मैच के पहले दिन शनिवार (14 दिसंबर) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता था. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और फास्ट बॉलर हर्षित राणा को बाहर कर दिया गया. दोनों के स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया गया.

भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में अपने नाम किया था. उसने मेजबान टीम को 295 रन से हराकर चौंका दिया था. दरअसल, टीम इंडिया घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 के अंतर से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी. उससे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी. भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद एडिलेड में दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और मैच को 10 विकेट से जीत लिया. उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.