बिकने वाली है विराट कोहली की RCB, फ्रेंचाइजी ने किया बड़ा खुलासा

RCB-Kohli

मुंबई : आईपीएल-2025 का खिताब अपने नाम करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को लेकर कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि फ्रेंचाइजी के मालिक इस टीम को बेच सकते हैं। ये खबर अब काफी हद तक सच साबित होती हुई नजर आ रही है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट की माने तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस वक्त ऑन सेल (On Sale) है। 

आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा किए गए खुलासे के मुताबिक आईपीएल और WPL टीमों की मालिकाना हक वाली कंपनी डियाजियो ने RCB की बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी है और उम्मीद है कि ये बिकी प्रक्रिया 31 मार्च, 2026 तक पूरी हो जाएगी।

डियाजियो ने 5 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE को एक संदेश भेजा, जिसमें ब्रिटिश कंपनी ने इसे रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में निवेश की रणनीतिक समीक्षा बताया। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) डियाजियो की भारतीय सहायक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड यानी USL की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है।

कंपनी ने कहा कि USL अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरसीएसपीएल में निवेश की रणनीतिक समीक्षा शुरू कर रही है। आरसीएसपीएल के व्यवसाय में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फ्रैंचाइजी टीम का स्वामित्व शामिल है, जो BCCI द्वारा हर साल आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और महिला प्रीमियर लीग (WPL) में भाग लेती है। खुलासे में एक बड़ी बात ये भी कही गई है कि  यह प्रक्रिया 31 मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी।

USL के प्रबंध निदेशक और CEO प्रवीण सोमेश्वर ने कहा कि आरसीएसपीएल USL के लिए एक मूल्यवान और रणनीतिक संपत्ति रही है। यह कदम USL और डियाजियो की अपने भारतीय उद्यम पोर्टफोलियो की समीक्षा जारी रखने की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है ताकि आरसीएसपीएल के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए अपने सभी हितधारकों को दीर्घकालिक मूल्य प्रदान करना संभव हो सके।