5 करोड़ की रंगदारी, टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड डॉन की धमकी

Rinku-Singh-cricketer

मुंबई : टीम इंडिया के पावर हिटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड की ओर से धमकी मिली है. रिंकू कुख्यात दाऊद इब्राहिम गिरोह के सदस्यों के निशाने पर हैं, जिन्होंने इस टी20 स्टार को धमकियां देते हुए उनसे रंगदारी की मांग की है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने रिंकू से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद नाम के दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जांच के अनुसार, फरवरी और अप्रैल 2025 के बीच रिंकू की प्रमोशनल टीम को आरोपियों से तीन बार फिरौती की धमकी मिली.

रिंकू सिंह एशिया कप 2025 की टीम में शामिल थे, जिसने 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया. रिंकू फाइनल में प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा थे. फरवरी 2025 से शुरू हुए संदेशों की एक सीरीज में शुरुआत मदद मांगने से की गई. नवीद नामक एक व्यक्ति ने पहले वित्तीय सहायता का अनुरोध किया और बाद के मैसेज में वह धमकियां देने लगा और रंगदारी की मांग की. रिंकू को भेजे अपने शुरुआती संदेश में, नवीद ने खुद को एक प्रशंसक बताया और शुरुआत में विनम्रता से पैसे की मांग की.

यह सिलसिला कुछ दिनों बाद धमकियों में बदल गया और उसने क्रिकेटर को फिर से संदेश भेजना शुरू कर दिया. उसका लहजा अब विनती से बदलकर एक धमकी वाला हो गया था. कोई जवाब न मिलने पर, नवीद ने 20 अप्रैल को रिंकू को एक अल्टीमेटम भेजा, जिसमें उसने खुलासा किया कि वह दाऊद के गैंग का आदमी है और पैसे नहीं मिलने पर उनकी हत्या कर सकता है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस पूरी मामले पर शिकायत दर्ज कर ली है और बड़े ही जोर-शोर से मामले की जांच कर रही है.

भारतीय स्टार रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिंकू की सगाई जौनपुर के मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज से हो चुकी हैं, जो समाजवाद पार्टी की टिकट पर यहां से सांसद हैं. उनके पिता कई बार यहां से विधायक रह चुके हैं. टीम इंडिया से जुड़ने से पहले रिंकू एक बेहद ही गरीब परिवार से आते थे और उनके पिता घर-घर जाकर गैस सिलेंडर की डिलिवरी करते थे. रिंकू ने इनाम के पैसों और मैच फीस से अपने परिवार के लिए घर बना लिया है और वह अपने परिवार के लोगों को हर सुविधा मुहैया कराना चाहते हैं.