चिंतुरु : आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के चिंतुरु और भद्राचलम के बीच घाट रोड पर एक यात्री बस गहरी खाई में पलट गई। हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए भद्राचलम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई यात्रियों की हालत नाजुक है।
डीएम दिनेश कुमा ने बताया कि अल्लूरी सीताराम राजू जिले में कल देर रात चिंतूर-मारेदुमिल्ली घाट रोड पर एक प्राइवेट ट्रैवल बस के कंट्रोल खोने और गहरी खाई में गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 9 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 37 यात्री सवार थे। बस तेलंगाना के भद्राचलम से अन्नावरम जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को भद्राचलम एरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अधिकारियों का कहना कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है।
