महाराष्ट्र : सोलापुर जेल का अजीबोगरीब मामला, बाहर निकल अचानक सड़क खोदने लगे कैदी

road-Khudai

सोलापुर : महाराष्ट्र के सोलापुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जेल से बाहर निकले कैदी पानी के कनेक्शन के लिए सड़क खोदने लगे। पूरी सुरक्षा के बीच कैदी जेल के बाहर ही काफी समय तक सड़क खोद रहे थे, ताकि महानगरपालिका की मदद से पानी का एक और कनेक्शन जेल को मिल जाए। हालांकि, जो काम महानगरपालिका को करना चाहिए उसे जेल के अंडरट्रायल कैदियों से करवाया गया।

महानगरपालिका का कहना था कि हमारे पास लोग नहीं हैं, आप गड्ढा खोदकर दीजिए, पानी का कनेक्शन हम कर देंगे। इसी के बाद पूरी सुरक्षा के बीच चार अंडरट्रायल कैदियों को जेल से बाहर निकाला गया। जेल के सामने ही जहां पानी का कनेक्शन है वहां गड्ढा खोदने का काम कैदी करने लगे, लेकिन जैसे ही स्थानीय मीडियाकर्मियों ने इस घटना की रिपोर्टिंग शुरु की तो आनन-फानन में कैदियों को वापस जेल में ले जाया गया।

दरअसल, सोलापुर जिला जल आपूर्ति के गंभीर संकट से जूझ रहा है। इस संकट का असर सोलापुर जेल पर भी पड़ा है, जहां कैदियों की संख्या के अनुसार पानी की आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो रही है। कैदियों को पानी की कमी के कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं। इस समस्या को लेकर सोलापुर जेल प्रशासन ने महानगरपालिका को पत्र भी भेजा, जिसमें अतिरिक्त पानी का कनेक्शन देने का अनुरोध किया गया, लेकिन फिर भी पानी मुहैया नहीं कराया गया।

जेल प्रशासन का दावा है कि हमारे पत्र पर महानगरपालिका से कहा गया है कि हमारे पास कर्मचारी उपलब्ध नहीं है, इसलिए आप गड्ढा खोदकर दीजिए, हम पानी का कनेक्शन कर देंगे। हालांकि, महानगरपालिका ने जेल प्रशासन के इन दावों को गलत बताया है। इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या इन कैदियों को जेल से बाहर निकालने के लिए कोर्ट से इजाजत ली गई थी? अगर कैदी भाग जाते तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता?