नई दिल्ली : आजकल रोबोट वैक्यूम क्लीनर का ट्रेंड है। स्मार्ट होम में लोग रोबोट वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर रहे हैं। रोबोट वैक्यूम क्लीनर के बड़े स्तर पर इस्तेमाल की वजह यह है कि इन्हें मोबाइल और इंटरनेट के जरिए कंट्रोल करना होता है, लेकिन इसके अब साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं।
अमेरिका के कई शहरों में इस साल रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को हैक कर उन्हें पालतू जानवरों के पीछा भगाया गया और उनके मालिकों को गालियां दी गई। वे सभी वैक्यूम क्लीनर चीन-मेड इकोवैक्स डीबॉट एक्स2 ओम्नी थे। रिसचर्स ने इसमें खामियां ढूंढी हैं और बताया कि एक बग के कारण हैकर्स पिन एंटी को स्किप कर पाने में सफल रहे।
मिनेसोटा के निवासी डेनियल स्वेंसन इस घटना में हुए शिकार लोगों में से एक थे। जब वह टीवी देख रहे थे, तब उन्होंने अपने रोबोट वैक्यूम को खराब होते हुए देखा। “यह किसी टूटे हुए रेडियो सिग्नल जैसा लग रहा था। डिवाइस को रीसेट करने के बाद हैकर ने फिर से रोबोट वैक्यूम क्लीनर को अपने कब्जे में लिया जिसके बाद रोबोट वैक्यूम क्लीनर गालियां देने लगा।
लॉस एंजिल्स के एक निवासी ने बताया कि उनका Deebot X2 रोबोट उनके कुत्ते का पीछा करते हुए गालियां दे रहा था। एल पासो में एक अन्य डिवाइस ने रात के समय गालियां दी है, हालांकि साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं ने महीनों पहले ही इन डिवाइसेज की कमजोरियों के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन Ecovacs कथित तौर पर समय रहते इन खामियों को ठीक नहीं कर पाया।