दिल्ली : फ्लैट की दीवार पर लिखे मिले पाकिस्तान के समर्थन में नारे, युवक गिरफ्तार

Rohini-Flat-pakistani

नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी जिला के अवंतिका सी-ब्लॉक इलाके में एक फ्लैट में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे जाने के बाद तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही आस पास के काफी लोग उस फ्लैट के पास जमा हो गए। लोगों ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। फ्लैट में एक युवक मिला। जिसने दीवारों पर पाकिस्तान लॉन्ग लिव, पाकिस्तान जिंदाबाद और कत्लेआम की बातें लिखी थीं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल सेल की टीम और खुफिया एजेंसी की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

जिला पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि युवक मुस्लिम नहीं है। साथ ही पता चला है कि वह परिवार से अलग इस फ्लैट में रहता है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने उसके परिवार वालों से संपर्क किया है। पुलिस ने आरोपी के कमरे में लगी आपत्तिजनक पोस्टर और बैनर को अपने कब्जे में ले लिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के फ्लैट के पास पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। युवक की इस हरकत के बारे में पता चलने और वीडियो के वायरल होने के बाद वहां काफी लोग जमा हो गए थे। एक युवक ने आरोपी के कमरे का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। जिसमें आरोपी पाकिस्तान से प्यार होने की बात कह रहा था।

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी अफवाह में न आएं। विजय विहार थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी से संयुक्त एजेंसियां पूछताछ कर रही है और उसके खुलासे की पुष्टि की जा रही है। जब युवक नारे लिख रहा था तो कुछ लोगों ने विरोध किया था। इसपर आरोपी उनलोगों से झगड़ा करने लगा था। उसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *