हरियाणा : रोहतक में एनकाउंटर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को लगी गोली

Rohtak-Encounter-police

रोहतक : हरियाणा के रोहतक में पुलिस और बदमाशो के बीच देर रात को मुठभेड़ हुई है। पुलिस की यह मुठभेड़ बाइक पर तीन बदमाशो के साथ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस की दो बदमाशो को पैर पर लगी गोली जबकि एक बाइक से गिरने से घुटने पर  चोट लगी है। पुलिस द्वारा तीनों बदमाशो को रोहतक के शिखर चौक से मुठभेड़ में काबू किया गया है। पुलिस की गोली से घायल पुष्पेंद्र और आजाद राजस्थान के रहने वाले हैं जबकि तीसरा आरोपी आयुष गांव बलंभा रोहतक का निवासी है।

 पुलिस द्वारा तीनों बदमाशो को पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में साढ़े बारह बजे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। तीन चार दिन पहले इन तीनों ने झज्जर रोड पर घनिपुरा में एक लोहे की जाली की दुकान से बुजुर्ग मालिक और पत्नी, नौकर को पिस्तौल और चाकू दिखा कर डेढ़ लाख कैश और दो सोने के कड़े की लूट थी। पुलिस अधिकारी इस बारे में बोलने से बच रहे है। जब मीडिया ने घायल बदमाशो के वीडियो फोटो लेने चाहे तो उनको रोक दिया मोबाइल छीन कर वीडियो डीलिट करवा दिए।

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले शाम चार बजे के आसपास  झज्जर रोड पर जाली ओर वायर की दुकान पर अशोक जैन अपनी दुकानदार बैठा हुआ था। तभी तीन बदमाश जाली खरीदने के बहाने से दुकान में आए और दुकानदार से  जाली दिखाने की बात करने लगे। दुकानदार ने अपने नौकर से जाली दिखाने को कहा। कुछ देर बाद उन्होंने नौकर को कहा मालिक को बुलाओ जैसे ही मालिक और उसकी पत्नी आई तीनों बदमाशो ने उन पर पिस्टल और चाकू तान दिए। डेढ़ लाख कैश दो सोने के कड़े ले गए लूट कर फरार हो गए और जाते जाते मोबाइल भी लेकर गए और बाहर से गेट बंद कर दिया था।