नई दिल्ली : रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. सिबेरिया की अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित यह उड़ान गुरुवार को टिंडा शहर पहुंचने से पहले रडार से गायब हो गई थी. बाद में विमान का मलबा टिंडा एयरपोर्ट से करीब 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी जंगल में मिला.
रूसी स्थानीय मीडिया आरटी के अनुसार, इस विमान में कुल 49 लोग सवार थे, जिनमें 43 यात्री (5 बच्चे समेत) और 6 क्रू मेंबर शामिल थे. स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि हवाई निरीक्षण में किसी के जीवित होने के संकेत नहीं मिले, लेकिन जमीन से खोज अभियान अब भी जारी है, जिससे कुछ लोगों के जीवित मिलने की उम्मीद बनी हुई है. रूस के परिवहन जांच समिति ने बताया कि दुर्घटना की शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी और पायलट की गलती, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है.