Video : संसद में भारी बमबाजी, धुआं-धुआं हुआ सदन!

Saadan-Bomb

नई दिल्ली : सर्बिया के संसद में भारी हंगामा मचा है. मंगलवार को सदन के अंदर भारी बवाल मचा है. विपक्षी सांसदों ने सदन के अंदर अंधाधुन ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेके गए हैं. यह मामला सदन के अंतर सरकार विरोधी नीतियों और प्रदर्शन के समर्थन में किया गया. पूरा मामला अब से चार महीने पहले रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 15 लोगों के मौत से जुड़ा है.

सर्बिया की संसद में मंगलवार को जब सर्बियाई प्रगतिशील पार्टी (एसएनएस) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा एजेंडे को मंजूरी दी गई, तो विपक्षी राजनेताओं ने इसका विरोध करते हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन किया. कुछ विपक्षी सांसद अपनी सीटों से उठकर संसदीय अध्यक्ष की ओर दौड़े और सुरक्षा गार्डों के साथ हाथापाई की. इस दौरान अन्य विपक्षी नेताओं ने धुआं छोड़ने वाले ग्रेनेड और आंसू गैस भी फेंके, जिसके कारण संसद भवन के अंदर काला और गुलाबी धुआं फैल गया. यह घटना लाइव टीवी पर भी प्रसारित हुई, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई.

संसदीय अध्यक्ष एना ब्रनाबिक ने जानकारी दी कि इस हिंसक झड़प के दौरान दो सांसद घायल हुए हैं, जिनमें से एक, एसएनएस पार्टी की जैस्मिना ओब्राडोविक को स्ट्रोक आया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने सत्र के दौरान कहा, “संसद काम करना और सर्बिया की रक्षा करना जारी रखेगी.”