नई दिल्ली : संबलपुर-शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस गुरुवार सुबह ओडिशा के संबलपुर के पास पटरी से उतर गई। पुलिस और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति का आकलन करने तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। बता दें कि यह घटना सुबह करीब 9:15 बजे हुई, जब ट्रेन बेहद धीमी गति से स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। ट्रेन भुवनेश्वर से संबलपुर आ रही थी। संबलपुर सिटी स्टेशन पहुंचते ही गार्ड वैन के ठीक आगे जनरल बोगी का पिछला ट्रॉली वाला हिस्सा अचानक पटरी से उतर गया।
इस घटना में किसी यात्री के घायल होने या किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। राहत की बात यह है कि घटना के समय ट्रेन की स्पीड बहुत कम थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस के गार्ड वैन से सटे जनरल बोगी का पिछला ट्रॉली वाला हिस्सा संबलपुर सिटी स्टेशन के पास धीमी गति से पटरी से उतर गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन को संबलपुर स्टेशन भेज दिया गया है।”
बीते दिनों मुंबई-पुणे रेल मार्ग पर भोरघाट में मंकी हिल के निकट एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मध्य रेलवे (सीआर) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है और पुणे जाने वाली दो ट्रेन रुकी हुई हैं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नील ने बताया कि पर्वतीय भोरघाट रेल खंड में मंकी हिल हॉल्ट स्टेशन के निकट अपराह्न करीब 2 बजे मालगाड़ी का ‘ब्रेक वैन’ (गार्ड का डिब्बा) पटरी से उतर गया। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस घटना में ‘‘किसी के घायल होने की सूचना नहीं है’’।
झारखंड के साहिबगंज जिले में बीते दिनों एक रेलवे यार्ड में पत्थर से लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यह घटना झारखंड के साहिबगंज जिले में पूर्वी रेलवे के अंतर्गत आने वाले बड़हरवा रेलवे यार्ड में घटी। पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पलट गए। घटना से कोई परिचालन प्रभावित नहीं हुआ। हम इस संबंध में अधिक जानकारी जुटा रहे हैं।”