साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज में गुरुवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ. इसमें एक पत्थर लोड मालगाड़ी बेपटरी हो गया. हादसे में जान-माल को कोई क्षति नहीं पहुंची. लेकिन रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है. घटना बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट की है. घटनास्थल पर रेलवे के वरीय अधिकारी पहुंच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट पर गुरुवार की सुबह पत्थर लोड मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई. इस दुर्घटना में मालगाड़ी की करीब 18 बोगी पटरी से उतरकर नीचे गिर गई. हालांकि, घटना के बाद किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है.