जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ

Sanjiv-khanna-justice

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. वह भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में छह महीने का कार्यकाल पूरा करेंगे. सर्वोच्च न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को मुख्य न्यायाधीश की भूमिका के लिए निवर्तमान सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने प्रस्तावित किया था. वे 9 नवंबर, 2022 से सेवा देने के बाद 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए.

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ. खन्ना ने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल के वकील के रूप में अपना कानूनी करियर शुरू किया. उन्हें संवैधानिक कानून, कराधान, मध्यस्थता, वाणिज्यिक कानून और पर्यावरण कानून का काफी अनुभव है. वे आयकर विभाग के वरिष्ठ स्थायी वकील के रूप में भी काम कर चुके हैं. 2004 में उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए स्थायी वकील (सिविल) नियुक्त किया गया था.