हरियाणा : सपना चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल, परिवार के खास सदस्य की मौत

Sapna-Choudhary

रोहतक : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की 11 साल की बुली ब्रीड की डॉगी क्वीन ने बुधवार को दम तोड़ दिया। लंबे समय से लीवर और किडनी कमजोर होने के कारण डायलिसिस पर चल रही क्वीन की माैत पर सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू काफी भावुक हो गए। इसे लेकर इंटरनेट मीडिया पर भी भावुक पोस्ट डाली है।

वीर साहू का कहना है कि उनकी डॉगी क्वीन परिवार का सदस्य थी। 11 साल की क्वीन बुली ब्रीड से होने के बाद भी कभी हिसंक रूप में नहीं आई।

इतना ही नहीं मेरे खलनायक गीत में भी क्वीन ने अच्छा रोल अदा किया और समझदारी से हर रोल को बखूबी निभाया। जबकि शूटिंग के दौरान लोगों की भीड़ समेत कई तरह दिक्कतें आती थी, मगर कभी भी क्वीन ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।