नई दिल्ली : भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर लंदन में रहती हैं. वो हाल ही में पिकनिक मनाने के लिए अपनी दोस्त सूफी मलिक के साथ लंदन के रिजेंट्स पार्क गई हुई थीं. बता दें सूफी पाकिस्तान की रहने वाली हैं. इस पिकनिक पर एन्जॉय करने के लिए दोनों खाने-पीने की कई चीजें अपने साथ लेकर गई थीं.
इसमें फल, चीज, वाइन और बिस्किट जैसी चीजें शामिल थी. सारा अपने दोस्त के साथ ये सब खाकर अपने पिकनिक का लुत्फ उठा रही थीं कि अचानक एक मुधमक्खी ने हमला कर दिया. इसे देखकर वह डर गईं.
मधुमक्खी के हमले में सारा तेंदुलकर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने पार्क में पेड़ों के बीच फिर से एन्जॉय करना शुरू कर दिया. सारा ने अपने पिकनिक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों को देखकर कई फैंस ने इसे शुभमन गिल के साथ जोड़ना शुरू कर दिया.
वह कमेंट कर कहने लगे कि सारा पिकनिक नहीं बल्कि शुभमन गिल के जन्मदिन का सेलिब्रेशन कर रही हैं. बता दें 8 सितंबर को गिल का जन्मदिन था और पहले दोनों का नाम साथ में कई बार जुड़ चुका है. हालांकि, अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है और दोनों की रिश्ते की खबर अफवाह ही साबित हुई है.