अहमदाबाद : भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज पूरा कृतज्ञ राष्ट्र नमन कर रहा है। आज के दिन यानी 31 अक्तूबर को पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है। गुजरात के एकता नगर में गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परेड की सलामी लेंगे। नर्मदा जिले के एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित भव्य समारोह के दौरान दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से पीएम मोदी लौह पुरुष को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री एकता दिवस की शपथ भी दिलाएंगे ।
कार्यक्रम से पहले बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस साल राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के दौरान एक सांस्कृतिक उत्सव भी होगा। साथ ही सुरक्षा बल राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भाग लेंगे। इस दौरान उनके कौशल, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन किया जाएगा।
गुजरात सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर लौह पुरुष को नमन करने के बाद सैन्यकर्मियों की परेड की सलामी लेंगें। समारोह का एक प्रमुख आकर्षण सशस्त्र बलों की “गणतंत्र दिवस शैली” की परेड है। इसमें सजावटी झांकियां भी शामिल होंगी। परेड के दौरान राज्य की झांकियों सहित 10 झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। गुजरात की झांकी देश को एकजुट करने में सरदार पटेल के अमूल्य योगदान को दर्शाएगी।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अब से सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर हर साल 31 अक्तूबर को एकता नगर में भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। शाह के बयान से इतर सरकार ने बताया कि परेड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी।
सुरक्षा बलों में महिला सशक्तिकरण के प्रदर्शन के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों से औपचारिक सलामी लेंगे, जिनका नेतृत्व महिला अधिकारी करेंगी। इस वर्ष के मुख्य आकर्षणों में बीएसएफ का मार्चिंग दस्ता शामिल है, जिसमें केवल भारतीय नस्ल के कुत्ते जैसे रामपुर हाउंड्स और मुधोल हाउंड्स शामिल हैं, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता, असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो और बीएसएफ का ऊंट दस्ता और ऊंट पर सवार बैंड शामिल हैं।
परेड में सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र विजेताओं और बीएसएफ के 16 वीरता पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने झारखंड में नक्सल विरोधी अभियानों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में असाधारण साहस का परिचय दिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी परेड के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे वीरता पदक विजेता बीएसएफ कर्मियों से औपचारिक सलामी भी लेंगे।
