जम्मू में आज सभी स्कूल बंद, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद सरकार का फैसला

Dhn-School--Closed

कठुआ : जम्मू-कश्मीर में कठुआ से लेकर किश्तवाड़ तक कुदरत का कहर बरस रहा है। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश की आशंका जताई है जिसके चलते आज जम्मू संभाग में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं।  यह फैसला खराब मौसम और संभावित जोखिम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

शिक्षा निदेशक कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए 18.8.2025 को जम्मू डिवीजन के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।”

मौसम विभाग ने जम्मू संभाग और कश्मीर के कुल 11 जिलों– जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बादल फटने और भूस्खलन की चेतावनी दी है। प्रशासन ने NDRF, SDRF और सेना की टीमों को अलर्ट पर रखा है।

आपको बता दें कि रविवार को कठुआ में एक ही दिन में तीन-तीन जगह बादल फटने से आई तबाही में 7 लोगों की मौत हो गई और सात घायल हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर पठानकोट ले जाया गया है। कठुआ क्लाउडबर्स्ट में जम्मू पठानकोट हाइवे का एक बड़ा हिस्सा सैलाब में बह गया है।

14 अगस्त को किश्तवाड़ के चसोटी गांव में भी बादल फटने से तबाही मची थी। इस घटना में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। 500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है जबकि 180 घायल हैं। किश्तवाड़ में आपदा के पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरनेशन चलाया जा रहा है। पहाड़ से आए बड़े-बड़े बोल्डर के नीचे से शव निकलने का सिलसिला जारी है।