नई दिल्ली : बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. दिल्ली के बाद अब हरियाण में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है.
हरियाणा सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है. इस दौरान ऑनलाइन क्लास लिए जाएंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है.