नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से कमजोर रुझानों के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई, लेकिन जल्द ही ये सकारात्मक हो गए और मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार खुलने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 102.78 अंक गिरकर 81,682.78 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 34.85 अंक गिरकर 25,017.50 पर आ गया। हालांकि, उसके बाद बढ़त हासिल करते हुए बीएसई सेंसेक्स 64.07 अंक ऊपर 81,846.33 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 17.40 अंक मजबूत होकर 25,070.15 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड सबसे ज्यादा पिछड़ गए। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर करते दिखे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,347.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 78.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “निफ्टी को आगे भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बाजार की दिशा में अनिश्चितता है। अमेरिकी टेक शेयरों में गिरावट, विशेष रूप से मजबूत आय के बावजूद एनवीडिया की हालिया गिरावट के कारण कमजोर रुझान का माहौल बना है।”