नई दिल्ली : बैंकिंग शेयरों में कमजोरी के कारण घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दिख रही है। सुस्त शुरुआत के बाद सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसल गया है।
वहीं निफ्टी 25,050 के नीचे चला गया। 9 बजकर 56 मिनट पर सेंसेक्स 521.30 (0.63%) अंक टूटकर 81,650.46 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 129.25 (0.51%) अंक फिसलकर 25,015.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।