मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका की ओर से भारतीय वस्तुओं पर नए टैरिफ लगाए जाने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 81,074 पर आ गया, जबकि निफ्टी भी 24,600 के स्तर से नीचे पहुंच गया।
यह बिकवाली तब हुई, जब अमेरिका ने रूसी तेल की खरीद के जवाब में भारतीय आयात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है, जिससे कुल टैरिफ का बोझ 50% हो गया है। इस कदम से कपड़ा, रत्न, आभूषण, समुद्री भोजन, रसायन और ऑटो कलपुर्जों जैसे क्षेत्रों पर लंबे समय तक दबाव बने रहने की आशंकाएं पैदा हो गई हैं।