शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत,  सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा

sensex-fast-share

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझान और खुदरा निवेशकों की ओर से लगातार निवेश से बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में मजबूत हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 338.21 अंक चढ़कर 80,762.89 पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 87.65 अंक बढ़कर 24,660.30 पर पहुंच गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभ में रहीं।

भारती एयरटेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स पिछड़ गए। एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो में तेजी रही जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “दलाल स्ट्रीट पर मजबूती और तेजी का मुख्य कारण खुदरा निवेशकों की ओर से लगातार एसआईपी प्रवाह है। वैश्विक कारकों पर भी निगाह रहेगी, क्योंकि स्थानीय निवेशकों की निगाहें बुधवार को जारी होने वाली जुलाई एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के मिनट्स पर होंगी।”

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,667.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,802.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
 
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत गिरकर 77.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सीमित दायरे में कारोबार करते हुए बीएसई बेंचमार्क सोमवार को 12.16 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 80,424.68 पर बंद हुआ था। वहीं, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में एनएसई निफ्टी 31.50 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 24,572.65 अंक पर पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *