नई दिल्ली : सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ। इस दौरान इंडेक्स हैवीवेट फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बाजार में यह बढ़त यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत देने के बाद आई।
सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 523 अंक बढ़कर 81,623 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 50 155 अंक बढ़कर 24,979 पर कारोबार कर रहा था।
जैक्सन होल आर्थिक संगोष्ठी में बोलते हुए, पॉवेल ने कहा, “समय आ गया है” कि फेड ब्याज दरों को कम करे। पॉवले ने कहा, “मुद्रास्फीति के ऊपर की ओर जोखिम कम हो गए हैं। हमें श्रम बाजार की स्थितियों में और अधिक कमजोरी नहीं दिख रही है या हम इसकी उम्मीद नहीं करते हैं।”