शेयर बाजार में हरियाली बरकरार, सेंसेक्स 242 अंक चढ़ा

Sensex-fast-market

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती रफ्तार में गुरुवार को भी तेजी देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारिक सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 242.54 अंक चढ़कर 81,198.87 पर पहुंचा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 72.5 अंक चढ़कर 24,539.95 पर पहुंचा। 

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के बीच 110.58 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 80,956.33 पर बंद हुआ था और निफ्टी 10.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 24,467.45 पर पहुंच गया था।