मुंबई : इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर की खबरों के बीच शेयर बाजार ने आज तेजी के साथ कारोबार शुरू किया। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 637.82 अंकों (0.78%) अंकों की बढ़त के साथ 82,534.61 अंकों पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 208.00 (0.83 प्रतिशत) अंकों की तेजी के साथ 25,179.90 अंकों पर खुला।
बताते चलें कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद सोमवार को बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। कल सेंसेक्स 704.10 अंकों की गिरावट के साथ 81,704.07 अंकों पर और निफ्टी 172.65 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 24,939.75 अंकों पर खुला था।