एशियाई बाजारों में ताबड़तोड़ तेजी,  2.2% का उछाल

Sensex-fast-nifty-week

मुंबई : एशियाई शेयर बाजारों में आज एक बार फिर ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर लागू किए जाने वाले टैरिफ पर फिलहाल रोक लगा दी है। जिसके बाद आज एशियाई बाजारों में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। सोमवार को चिप बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। हफ्ते के पहले दिन, जापान के साथ-साथ दक्षिण कोरिया के बाजार में भी बेहतरीन रौनक देखी जा रही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स को अपने टैरिफ से छूट दी है। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के बाद जापान का Nikkei 225 2.2% की जबरदस्त तेजी के साथ आज 34,325.59 पर पहुंच गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 2% बढ़कर 2515.53 पर पहुंच गया। Nikkei की कंपनियों में शामिल एडवांटेस्ट कॉर्प, स्क्रीन होल्डिंग्स कंपनी और टीडीके कॉर्प के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई, इन सभी कंपनियों के शेयर में करीब 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। हालांकि, इसमें उतार-चढ़ाव भी देखा जा सकता है।

जापान के अलावा दक्षिण कोरिया का Kospi इंडेक्स 0.89% बढ़ा, जबकि Kosdaq 1.44% चढ़ा। हांगकांग का Hang Seng इंडेक्स भी सोमवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। हैंग सेंग इंडेक्स में आज 449.19 अंक (2.15%) बढ़कर 21,363.88 पर पहुंच गया, जो करीब 2 हफ्ते से ज्यादा समय में इसका सबसे मजबूत इंट्राडे परफॉर्मेंस था। जापान और अन्य एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त के पीछे पोलिटिको की एक रिपोर्ट भी है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रंप जापान और दक्षिण कोरिया समेत चीन के रणनीतिक साझेदारों के साथ गंभीर व्यापार वार्ता में शामिल हैं।

बताते चलें कि भारतीय शेयर बाजार आज बंद हैं। सोमवार, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर भारतीय शेयर बाजारों में आज छुट्टी है और आज सभी तरह के कामकाज बंद हैं। भारतीय बाजार अब मंगलवार को खुलेगा। पिछले हफ्ते शुक्रवार को घरेलू बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी।