मुंबई : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बीते दिन यानी 3 सितंबर की देर रात वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर की गई घोषणाओं से गुरुवार को बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांकों में जबरदस्त उछाल आया।
सुबह 9:20 बजे तक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 527.86 अंक बढ़कर 81,095.39 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50 135.65 अंक बढ़कर 24,850.70 पर आ गया।
जियोजित इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि ऐतिहासिक जीएसटी सुधार उम्मीद से बेहतर रहा है। इससे कई क्षेत्रों को लाभ हुआ है।