शेयर बाजार में आज फिर उछाल, सेंसेक्स में 204 अंकों की तेजी

Sensex-Green

नई दिल्ली : ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की बुधवार को उछाल के साथ शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर 204.60 अंक की तेजी के साथ 82,585.29 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 69.75 अंक उछलकर 25,308.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, एलएंडटी, टीसीएस प्रमुख लाभ वाले शेयरों के तौर पर उभरे, जबकि सिप्ला, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहे।

फेडरल रिजर्व की ओर से इस साल की पहली ब्याज दर कटौती को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। वैश्विक बाजार अब इस निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो आने वाले कारोबारी रुख को प्रभावित कर सकता है।आज के शुरुआती कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत चढ़ा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 27 पैसे की बढ़त के साथ 87.82 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। अमेरिकी शेयर बाजारों में रिकॉर्ड ऊंचाई से हल्की गिरावट के बाद निवेशकों की नजरें अब फेडरल रिजर्व की इस साल की पहली संभावित ब्याज दर कटौती पर टिकी हैं। जापान का प्रमुख शेयर सूचकांक Nikkei 225 सुबह के कारोबार में 0.2% की बढ़त के साथ 44,995.79 पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 सूचकांक 0.7% गिरकर 8,812.80 पर बंद हुआ। दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) लगभग 1.0% की गिरावट के साथ 3,415.71 पर आ गया। हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग (Hang Seng) करीब 0.9% की तेजी के साथ 26,662.13 पर पहुंच गया। चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.1% से भी कम गिरावट के साथ 3,858.74 पर देखा गया।