सेंसेक्स 394 और निफ्टी 106 अंकों की बढ़त के साथ खुले

Sensex-fast-nifty-week

नई दिल्ली : बुधवार को शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन हरे निशान में कारोबार शुरू किया। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 393.69 अंकों (0.48%) अंकों की बढ़त के साथ 82,448.80 अंकों पर खुला।

इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज 106.00 (0.42 प्रतिशत) अंकों की तेजी के साथ 25,150.35 अंकों पर खुला। बताते चलें कि मंगलवार को सेंसेक्स 637.82 अंकों (0.78%) अंकों की बढ़त के साथ 82,534.61 अंकों पर और निफ्टी 208.00 (0.83 प्रतिशत) अंकों की तेजी के साथ 25,179.90 अंकों पर खुला था।

बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और 3 कंपनी के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुला। इसी तरह, आज निफ्टी 50 की भी 50 में से 45 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और 5 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा ग्रुप के टाइटन के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।